Skip to main content

गुज़रती हूँ گزرتی ہوں



साभार गूगल

कोई वादा नहीं फिर भी जाने क्यों मिलती हूँ
तुम्हे देख कर जाने क्यों यूँ ही फिर हँसती हूँ

ज़माने भर की कई बातें कह कर गुज़रती  हूँ
बड़ी खामोशियाँ है ज़िंदगी में खुद से डरती हूँ

तेरे सामने से हर रोज़ में जब भी गुज़रती हूँ
तेरे चेहरे की लकीरों को जाने क्यों पढ़ती हूँ

रह- रह कर ख्यालों से अपने क्यों यूँ डरती हूँ
तुम्हें देख कर जाने क्यों" अरु " यूँ मचलती हूँ
आराधना राय "अरु"

کوئی وعدہ نہیں پھر بھی جانے کیوں ملتی ہوں
تمہیں دیکھ کر جانے کیوں یوں ہی پھر ہنستی ہوں

زمانے بھر کی بہت سی چیزیں کہہ کر گزرتی ہوں
بڑی كھاموشيا ہے زندگی میں خود سے ڈرتی ہوں

تیرے سامنے سے ہر روز میں جب بھی گزرتی ہوں
تیرے چہرے کی لکیروں کو جانے کیوں پڑھتی ہوں

ره- رہ کر كھيالو سے آپ کیوں یوں ڈرتی ہوں
آپ کو دیکھ کر جانے کیوں "ار" یوں مچلتي ہوں
آرادنا رائے "ار"

Comments

Popular posts from this blog

गीत---- नज़्म

आपकी बातों में जीने का सहारा है राब्ता बातों का हुआ अब दुबारा है अश्क ढले नगमों में किसे गवारा है चाँद तिरे मिलने से रूप को संवारा है आईना बता खुद से कौन सा इशारा है मस्त बहे झोकों में हसीन सा नजारा है अश्कबार आँखों में कौंध रहा शरारा है सिमटी हुई रातों में किसने अब पुकारा है आराधना राय "अरु"
आज़ाद नज़्म पेड़ कब मेरा साया बन सके धुप के धर मुझे  विरासत  में मिले आफताब पाने की चाहत में नजाने  कितने ज़ख्म मिले एक तू गर नहीं  होता फर्क किस्मत में भला क्या होता मेरे हिस्से में आँसू थे लिखे तेरे हिस्से में मेहताब मिले एक लिबास डाल के बरसो चले एक दर्द ओढ़ ना जाने कैसे जिए ना दिल होता तो दर्द भी ना होता एक कज़ा लेके हम चलते चले ----- आराधना  राय कज़ा ---- सज़ा -- आफताब -- सूरज ---मेहताब --- चाँद

गीत हूँ।

न मैं मनमीत न जग की रीत ना तेरी प्रीत बता फिर कौन हूँ घटा घनघोर मचाये शोर  मन का मोर नाचे सब ओर बता फिर कौन हूँ मैं धरणी धीर भूमि का गीत अम्बर की मीत अदिति का मान  हूँ आराधना