Skip to main content

Posts

Showing posts from January 15, 2016

तमाशा हो गया

सौदा खुद बाज़ार में ये कैसा हो गया  तमाशाई खुद यहाँ पर तमाशा हो गया  कौन सा दिन कहर का नाज़िल हो गया  लोगों की दुश्वारी से कोई परेशां हो गया  दिल के जाने पर हादसा साथ हो गया  साहिल पे कश्तियाँ डुबों शर्मिंदा हो गया बयाँ कर सका ना कोई तकदीर हो गया जिंदगी तेरे हाथों कोई निराश हो गया सौ- मुश्किलें पड़ी दिल तार- तार हो गया बस्ती के लोगों के लिए  कहकशां सा हो गया अहसान फरामोश ही जब कारवां हो गया फ़कीरी में रहना भी "अरु" इक नशा हो गया ©   आराधना राय "अरु"