Skip to main content

ग़ज़ल मंच की बात




30 जनवरी 2016 इस मुबारक दिन को प्रतिभा -मंच की  कामयाबी का जश्न कहा जाए तो ठीक ही होगा । गुलदस्ता -ए -ग़ज़ल , प्रतिभा मंच का यह पहला काव्य साँझा काव्य संग्रह है। यह अपनी तरह का पहला संकलन है,गौर करने की बात है , इसमें उर्दू की सभी गज़ल - हिंदी कविता देवनागरी लिपि में है।  अपने आप में अनमोल खास -और आम अवाम ( जनता )  की बात कहती ग़ज़ल वतन- परस्त शायर असद निज़ामी साहब के संपादन में 84 कलमकारों की आवाज़ है। 
"उर्दू को हिंदी की जुबां से सुनिए" की आवाज़ को तीन महीने पहले असद निज़ामी साहब ने बुलंद हो कर एक
 हिंदी को उर्दू अदब के साथ जोड़ कर वह्ट्स एप पर ग्रुप बनाया जो करीब एक हफ्ते में फेसबुक पर प्रतिभा-मंच
के नाम से पहले दिन एक घंटे में 1500  लोगों से जुड़ गया । आज इस में करीब 16000 लोग हैजो अपनी मर्ज़ी से जुड़े है। सीधी -साधी जुबां में कहूँ तो हिंदी और उर्दू के माँ- और मौसी के रिश्ते की तरह, गैर मुस्लिम- और मुस्लिम दोनो एक छत के नीचे ज़मा है। जो आज की तारीख में हिंदू -मुस्लिम एकता की बात कहते है । 

प्रतिभा-मंच में खासा इंतजाम  किया गया ग़ज़ल सीखने और सीखाने का जो रोज़ाना फिलबदी और एक मतला एक शेर जैसे कार्यकर्म के तहत हुआ । जो सफलता पूर्वक जो प्रतिभा-मंच की ऑनलाइन इन्टरनेशनल मैगजीन के रूप में सामने आया है। असद निजामी जो चीफ एडमिन है  ग्रुप के और महासचिव है,प्रतिभा-मंच फाउंडेशन 
(सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था ) चलाने के साथ असद साहब- संत कबीर सेवा समिति  बनारस के पीस पार्टी के इंचार्ज है। 
गुलदस्ता ए ग़ज़ल के शोअरा हिन्द से पाक ,ब्राजील , मलेशिया, साउदी अरब तक  फैले है। 

गुलदस्ता -ए ग़ज़ल का जश्न -ए इजरा  (  लोकार्पण समारोह )  दिल्ली में कामयाबी के साथ ग़ालिब अकादमी निज़ामुऊदीन पर संपन्न हुआ ।   इस मौके पर उर्दू विशिष्ट अथिति रहे डॉ माजिद देवबंदी,जो चेयरमैन उर्दू
अकादमी दिल्ली है, अध्यक्षता डॉ आनन्द सुमन सिंह ने की जो "सरस्वती सुमन" के संपादक है इस मौके पर अन्य सम्मानित सदस्य रहे श्रीउद्भ्रत पूर्व निदेशक दूरदर्शन , श्री किशोर श्रीवास्तव जी, श्री महमूद खान जी प्रवक्ता राज्य मंत्री, सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्रीरामेश्वर काम्बोज "हिमांशु" जी साथ में सफल नायक  श्रीअतहर खान, आयोजक और अध्यक्ष -प्रतिभा-मंच फाउंडेशन महासचिव श्री असद निज़ामी जी। 
              "यह सफर है , ग़ज़ल से अवाम तक का जहाँ दिल से जुड़ा है सारा जहान"। 

    


Comments

Popular posts from this blog

आज़ाद नज़्म पेड़ कब मेरा साया बन सके धुप के धर मुझे  विरासत  में मिले आफताब पाने की चाहत में नजाने  कितने ज़ख्म मिले एक तू गर नहीं  होता फर्क किस्मत में भला क्या होता मेरे हिस्से में आँसू थे लिखे तेरे हिस्से में मेहताब मिले एक लिबास डाल के बरसो चले एक दर्द ओढ़ ना जाने कैसे जिए ना दिल होता तो दर्द भी ना होता एक कज़ा लेके हम चलते चले ----- आराधना  राय कज़ा ---- सज़ा -- आफताब -- सूरज ---मेहताब --- चाँद

गीत---- नज़्म

आपकी बातों में जीने का सहारा है राब्ता बातों का हुआ अब दुबारा है अश्क ढले नगमों में किसे गवारा है चाँद तिरे मिलने से रूप को संवारा है आईना बता खुद से कौन सा इशारा है मस्त बहे झोकों में हसीन सा नजारा है अश्कबार आँखों में कौंध रहा शरारा है सिमटी हुई रातों में किसने अब पुकारा है आराधना राय "अरु"

गीत हूँ।

न मैं मनमीत न जग की रीत ना तेरी प्रीत बता फिर कौन हूँ घटा घनघोर मचाये शोर  मन का मोर नाचे सब ओर बता फिर कौन हूँ मैं धरणी धीर भूमि का गीत अम्बर की मीत अदिति का मान  हूँ आराधना