बता जाती है ------------------ बात दिल को छू कर यू चली जाती है ज़िंदगी अपनी कीमत ही बता जाती है दुनियाँ में हर शए ही बिकने जाती है गर सही कीमत कहीं उसे मिलजाती है दफ़न , कफ़न , भी जो लोग नहीं पाते है उनके हिस्सें में बस सिक्के नहींआते है अस्मत से किस्मत तक खरीद जाते है खनकते सिक्कों को खुदा भी कह जाते है दिल कि उम्मीद पर जीवन जो बिताते है उनकी क़ीमत तो खुदा भी नहीं लगते है चाँद तारे भी सामने मंद से पड़ जाते है वो ही सूरज बन दुनियाँ को चमकाते है आराधना राय
मेरी कथाओं के संसार में आप का स्वागत है। लेखिका द्वारा स्वरचित कविताएँ है इन के साथ छेड़खानी दंडनीय अपराध माना जाएगा । This is a original work of author copy of work will be punishable offense.